आधा अधूरा निर्माण कार्य आमजन के लिए बना सिरदर्द

आधा अधूरा निर्माण कार्य आमजन के लिए बना सिरदर्द
Spread the love

विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार का गठजोड़ ग्रामीणों पर भारी, तभी नही करते कार्यवाही

सर्दी के मौसम में गर्म लिफाफे से विभागीय अधिकारियों की मुँहबंदी तो नही?

सिवाना

आमजन की राह आसान हो इस हेतु सरकारें पानी की तरह पैसे बहा रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों के गठजोड़ आमजन पर भारी पड़ता नजर आ रहा हैं। दरअसल मायलावास चौराया से पाली के बीच एचएस मेहता इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधीन स्टेट हाइवे 64 का निर्माण करवाया जा रहा हैं जो पिछले कई समय से बंद पड़ा हैं। यह आधा अधूरा निर्माण कार्य अब आमजन के लिए आफत बन गया हैं। क्योंकि मायलावास चौराया से निकलते ही पुलिए का काम लंबे समय से बंद पड़ा हैं, वही कई जगहों पर एक साइड कार्य किया तो दूसरा ऐसे ही छोड़ दिया। कही जगहों पर शुरुआत तक नही की गई। वहीं निर्माण कार्य में लीपापोती के चलते सड़क अभी से कई जगहों पर बिखरनी शुरू हो गई हैं। जहां सीसी रोड़ बनी वहां से अब तक रेत नही हटवाई गई हैं। वहीं जहां दीवारों का निर्माण चल रहा हैं वहां सड़क पर ही बेतरतीब तरीके से निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी हैं। वहीं कार्य प्रगति का बोर्ड तक नही लगा हुआ हैं। बाकी मानकों की अनदेखी करने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही हैं। स्थित यह हैं लोग इस मार्ग से गुजरने से ही परहेज कर रहे हैं। 

 

विभागीय अधिकारियों की ठेकेदार पर मेहरबानी

निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों की ठेकेदार पर मेहरबानी के चलते कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं। ठेकेदार द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा पीठ थपथपाई जा रही हैं जिसका परिणाम यह हैं कि सुधार की दिशा में कोई कदम नही उठाया जा रहा हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं।

 

नहीं किए गए सुरक्षा के उपाय

इस सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हैं, वहीं लंबे समय से सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। स्टेट हाइवे पर खतरनाक मोड़ जैसे संकेतक नहीं लगाए गए है और ना ही सड़क पर रेडियम लगाया गया हैं। जिससे रात में आवागमन करने वालों को यात्रियों की जान जोखिम में रहती हैं। बता दें कि इस सड़क मार्ग के निर्माण में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों द्वारा जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही हैं।

 

अवगत करवाने के बावजूद स्थिति जस की तस

सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई माह से बंद होने की वजह से लोगों का आवागमन दूभर हो गया हैं। जगह-जगह बिखरी निर्माण सामग्री व रेत के दिनभर उड़ते धूल के गुब्बार से इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया हैं। इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया मगर आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। विभाग सड़क निर्माण का कार्य तुरंत पूरा करें ताकि आमजन का आवागमन सुगम हो।

ठाकुर मानसिंह राखी, समाजसेवी

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!