ज़रूरतमंद बच्चों के साथ ख़ुशियों की होली का हुआ आयोजन
सूरत
हेमांश फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ज़रूरतमंद बच्चों के साथ ख़ुशियों की होली का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर पुल के नीचे रह रहे, कच्ची बस्ती, फुटपाथ पर रहने वाले ज़रूरतमंदों को होली का कीट, गुलाल, बलून, पिचकारी, मिठाई आदि का वितरण पर्वत पाटिया, गोडादरा आदि विस्तार में किया गया। इस मौक़े पर फाउंडेशन के अमित अटल, ममता अटल, बृजेश मालपानी, मुकेश अटल, गोपाल मालपानी, अमित नवांधार, अंकित अटल, आरती अटल सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।