हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का हुआ आयोजन
सूरत
पर्वत पाटिया स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार को हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन भास्कर सिल्क मिल द्वारा समाज -सेवा के उद्देश्य के लिए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भास्कर मिल के डायरेक्टर अशोक टिबरेवाल एवं सौरभ टिबरेवाल ने दीप प्रज्वलित करके की। सेमिनार में स्पीकर डॉक्टर लव पटेल ने अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिये प्रेजेंटेशन दीं गयी। अलग-अलग चार स्टेज लिवर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड, अलग-अलग उम्र में खानपान और अच्छी स्वस्थ लाइफ स्टाइल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजन में ग्रुप के भावेश सोनथलिया के अलावा 800 से ज़्यादा लोग उपस्थित रहें।