हीना का इस्पायर्ड अवार्ड में चयन
नमस्कार नेशन/समदड़ी
क्षेत्र के लालिया गांव की छात्रा का इस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयन हुआ है अध्यापिका ज्योति शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालिया की छात्रा हीना पटेल का इस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयन हुआ हैं। उनका मॉडल नवीन विज्ञान पशु रहवास हैं। चयनित होने पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण जनों द्वारा स्वागत किया गया।