तीन सूत्री मांगो को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी एंव विधुत विभाग के अधिकारी नदारद
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
सेङवाः उपखंड मुख्यालय पर कंपकंपाती ठंड में अल सुबह उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने सैकङों की तादाद में इकट्ठा हुए और किसानों की तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया मुख्यतः किसानों की सबसे बङी अहम मांग है कि निर्बाध रूप से विधुत सप्लाई उपलब्ध हो और जो फसल बीमा में कंपनी द्वारा धोखाधङी की है वह सत प्रतिशत राशि दिलवाई जाए वर्तमान में किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए बेहद चिंता है सुबह से ही प्रत्येक गांव से किसान आए और अपना विरोध दर्ज किया ।
ःउपखंड अधिकारी नदारद ः
करीब चार पांच दिन पहले ही किसानों द्वारा यह अल्टीमेटम दिया था कि 9 जनवरी को किसानों का धरना प्रदर्शन होगा एंव उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा फिर भी आज किसानों की बात को न मानने के उद्देश्य से उपखंड अधिकारी कार्यालय ही नहीं पहुंचे इस से साफ जाहिर होता है कि किसानों की कद्र किसी को नहीं है विधुत विभाग के अधिकारियों ने किसानों के द्वारा रखी मांगो पर विचार तक नहीं किया ।
ःअब आगे क्या है किसानों का रुखः
किसानों द्वारा शांतिपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर मांग रखी और विधुत विभाग की लापरवाही का ब्यौरा भी सुनाया लेकिन अधिकारियों के लापरवाही से आक्रोश और बढ गया और अब माल मवेशी और बच्चों सहित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रहेगा ।