दो युवाओ का सम्मान किया
नमस्कार नेशन/गडरारोड़
तहसील के मगरा गांव में नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले भगवानसिंह भाटी और आर्मी में अग्निवीर में चयनित इसी गांव के भाणेज दशरथसिंह चौहान हरियाली का मगरा गांव में ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बता दें कि दशरथ के नानाजी भी आर्मी में सेवा दे चुके है उनकी ही प्रेरणा से दशरथ ने आर्मी में रुचि ली और उनका चयन हो गया।