तेरी गलियों में कैसे रखे कदम “,बिखरे पड़े सिणों के खरंजो से ठोकरे खाने पर मजबूर ग्रामीण

तेरी गलियों में कैसे रखे कदम “,बिखरे पड़े सिणों के खरंजो से ठोकरे खाने पर मजबूर ग्रामीण
Spread the love

सिवाना। स्थानीय नगरपालिका की मनमानी व पक्षपात पूर्ण रवैये के कारण अभावग्रस्त व जरूरतमंद ग्रामीणों को आवागमन में पिछले कई सालों से आवागमन में ठोकरे खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कस्बे के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा वार्डो के मोहल्लों में टूटे खरंजे व बिखरे पड़े क्रॉस रास्ते व बबूल की झाड़ियो से अटी गलियो के कारण आम मोहल्ले वासियो को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उक्त गलियो के मुहाने से गुजरने वाले नाले पर पाइप डालकर क्रॉस रास्तो का निर्माण नही होने व पूर्व में निर्मित पत्थरो के टूटे पड़े खरंजे के कारण गलियो मे रहने वाले बाशिंदों के लिए आवागमन बाधित बना हुआ है। कस्बे के सबसे बड़े मोहल्ले जहाँ तीन वार्डो की आबादी आबाद है। यहाँ वर्तमान में एक दर्जन गलियों में आधी गलियों में तो खरंजा निर्माण आज दिन हुआ ही नही है। तथा आधी गलियों में दो दशक पूर्व सिणों के टुकड़ों से करवाए गए खरंजा निर्माण आमजन के लिए आफत बना हुआ है।जगह जगह से टुकड़े उखड़ गए हैं तथा सीमेंट का नामोनिशान मिट जाने से लोगो को नित ठोकरे खाने व चोटिल होने पर विवश होना पड़ रहा है।

 

आपात स्थिति में नही आती टेक्सी

टूटे खरंजे व क्रॉस रास्तो व बबूल की झाड़िया अटी पड़ी होने से आपात स्थिति में बीमार व्यक्ति व प्रसूताओं को लोगो के लिए टेक्सी में चिकित्सालय ले जाना टेडी खीर जैसी मुसीबत बन गई है। गलियो में कोई वाहन चालक भी आने से कतराते हैं। वही छात्र छात्राओं वर्द्धजनो को आने जाने में सर्वाधिक परेशानी होती है।रात में कई जने टूटे रास्ते के कारण नाले में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बारिश के बाद से गलियो में सघन रूप से बबूल की झाड़िया पसरी होने से आवागमन रास्ते बाधित होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।

 

सीसी रोड का हो निर्माण

1 – ईदगाह कॉलोनी में दो दशक पूर्व से सिणों के टुकड़े का खरंजा का निर्माण करवाकर लोगो को ठोकरे खाने पर मजबूर कर रखा है। लोगो के लिए पैदल चलना भी मुश्किल बना हुआ है। गली में कोई किराए टेक्सी भी आने के लिए तैयार नही है। तत्काल सीसी रोड़ नगरपालिका बनाए। तथा बबूल की झाड़ियां कटाई जाए।

बशीर खान जोया मोहल्ला वासी।

 

2 – शीघ्र हो क्रॉस रास्ते का निर्माण।

पादरू की वास में वर्षो पुराने सीणों के खरंजे वर्तमान मे जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े हैं।लोगो को आने जाने में ठोकरे खाते हुए परेशानी उठानी पड़ रही है।शीघ्र सीसी रोड का निर्माण करवाया जाए।

ओमप्रकाश प्रजापत मोहल्ला वासी

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!