विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित
नमस्कार/सायला
निकटवर्ती बावतरा फतेहनगर में स्थित श्री जुजार फतेहसिंह संस्थान के तत्वाधान गुरुवार को फतेहसिंह जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध गायक कलाकार गजेन्द्र राव एण्ड पार्टी जोधपुर व विजयसिंह द्वारा भक्ति संध्या का आगाज गणपति वन्दना के साथ शुरु किया गया। जहां सतगुरु आया पावना बिणजारी सहित एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जहां भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। और वार्षिक चढ़ावे की बोलियां बोली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये युवाओं ने व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी संभाली। वही कार्यक्रम में आस-पास के बड़ी संख्या में ग्रामवासी व गौभक्त मौजूद थे।