श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों की लगी भारी भीड़ ;देर रात तक लम्बी-लम्बी कतारें;भजन संध्या का हुआ आयोजन
सूरत
वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्ठमी धूमधाम से मनाई गयी। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर को सजाया गया एवं बाबा श्याम, शिव परिवार एवं सालासर दरबार का विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर शाम सात बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। जन्मोत्सव के मौके पर रात्रि साढ़े नौ बजे दरबार के पट बंद किये गए एवं मध्यरात्रि बारह बजे जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी जो देर रात तक लगातार लगी रही। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को फल, चॉकटेल, विशेष प्रसाद पंजीरी का वितरण किया गया। जन्मोत्सव के मौक़े पर ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका, उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला एवं बसंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, सुशील चिरानियाँ, राजकुमार अग्रवाल जयबाबा, दिनेश अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें। आयोजन के अंत में ट्रस्ट द्वारा सुंदर व्यवस्था के लिए सभी व्यवस्था समितियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।