एनएच 325 पर बह रहे व्यर्थ पानी से जिम्मेदार अनजान; लीकेज पाईपलाइनों को दुरुस्त नही करने से दिन-रात व्यर्थ बह रहा सैकड़ों लीटर पानी

एनएच 325 पर बह रहे व्यर्थ पानी से जिम्मेदार अनजान; लीकेज पाईपलाइनों को दुरुस्त नही करने से दिन-रात व्यर्थ बह रहा सैकड़ों लीटर पानी
Spread the love

नमस्कार नेशन/सिवाना

सिवाना उपखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवो में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नही होने से लोग हलक तर करने को तरस रहे है।वहीं जलदाय विभाग टूटी पाइपलाइनों को समय पर मरम्मत नही कर करने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा रहा हैं। बता दें कि एनएच 325 बालोतरा-सांडेराव गुजरने वाले रास्ते पर मोकलसर में स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास लीकेज के चलते कई दिनों से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं, लेकिन अब तक विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों की नजरें इस व्यर्थ बह रहे पानी पर नही पड़ी हैं। परिणामस्वरूप दिन-रात व्यर्थ पानी बह रहा हैं। लेकिन इसका समाधान करने की दिशा में विभाग की उदासीनता के चलते कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक तो पहले से ही गांव में पानी की विकराल समस्या हैं ऊपर से जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने पानी की बर्बादी की रोकथाम हेतु कोई प्रयास नही किया। जबकि हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से हर कोई वाकिफ है। इसके बावजूद न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही जलदाय विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे है। 

 

नही हो रहा पुख्ता इंतजाम

क्षेत्र में आए दिन पेयजल पाईपलाइन लीकेज होने की वजह से हज़ारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इस पर ग्रामीण पानी के लिए कई मुसीबतों का सामना कर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी अभी भी गहरी निन्द्रा में हैं। जिसके चलते आए दिन व्यर्थ पानी बह रहा हैं लेकिन जलदाय विभाग की तरफ से अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नही किया गया हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!