धोखाधड़ी से आहत होकर वृद्ध गिरा कुए में, 18 घण्टे बाद जिंदा बाहर निकाला
नमस्कार नेशन/पाली
अपने साथ हुई धोखाधड़ी से आहत होकर एक 62 साल का व्यक्ति आत्महत्या के लिए रस्सी पर लटका लेकिन रस्सी टूटने से कुएं में गिर गया। और कुएं में बने गड्डे को पकड़कर बेठा रहा। करीब 18 घंटे बाद उसे ढूंढते हुए कुएं तक आए ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस ने वृद्ध की रिपोर्ट पर दलपतसिंह रजपूत नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की। गुड़ा एंदला एसएचओ प्रेमाराम ने बताया कि डेंडा गांव निवासी 62 साल के बाबूलाल पुत्र पुखराज सैन ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वर्ष 2014 में डेंडा क्षेत्र में अपनी 2.10 बीघा कृषि भूमि 5 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से नेमाराम गर्ग से सौदा किया। नेमाराम ने टुकड़ों में उसे 8.47 लाख रुपए दिए लेकिन शेष रुपए नहीं दिए। जनवरी 2023 में बेटी की शादी होने पर नवम्बर 2022 पर नेमाराम से 4 लाख रुपए मांगे लेकिन उसने कहा कि अभी रुपए नहीं है जमीन दूसरे को बेच दो। इस पर मैंने डेंडा निवासी दलपतसिंह पुत्र भानसिंह रजपूत से बात की। 22 लाख 70 हजार में ढाई बीघा जमीन का सौदा तय हुआ। 12-13 जनवरी को दलपतसिंह ने उन्हें ढाई लाख रुपए दिए और रजिस्ट्री यह कहते हुए करवा दी कि दो-तीन दिन में शेष रुपए भी दे दूंगा। इस पर विश्वास में आकर उसने उनके नाम रजिस्ट्री करवा दी। लेकिन अभी तक रुपए नहीं दिए। इधर नेमाराम उससे रुपए मांग रहा था। दलपतसिंह से रुपए देने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया ओर बोला कि उसने सारे रुपए दे दिए है। इससे वह काफी आहत हो गया और 25 फरवरी की दोपहर ढाई बजे फुलवाड़ी के निकट डेंडा नदी में गया। जहां पेमाराम घांची के सूने पड़े कुएं पर लकड़ी रखकर रस्सी बांध फांसी लगा ली। लेकिन रस्सी टूटने से कुएं में गिर गया। तैरना आता था ऐसे में कुएं की दीवार पकड़कर बैठ गया। 26 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे उम्मेदसिंह अन्य ग्रामीण उन्हें ढूंढते हुए कुएं तक पहुंचे और बाहर निकाला। रिपोर्ट में बताया कि डेंडा निवासी दलपतसिंह पुत्र भानसिंह रजपूत द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने दलपतसिंह के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की।