*मैं पार्टी का समर्पित सिपाही हुं,इस बार जनता मुझे जरूर आशीर्वाद देगी :काठाड़ी*

*मैं पार्टी का समर्पित सिपाही हुं,इस बार जनता मुझे जरूर आशीर्वाद देगी :काठाड़ी*
Spread the love

सिवाना:विधानसभा चुनाव नजदीक हैं उम्मीदवार टिकट की दौड़ में लगे हुए हैं, जनता ने इस बार परिवर्तन के तल्ख तेज कर दिए हैं। इसी बीच विधानसभा सिवाना में इस बार भाजपा की ओर से गंगासिंह काठाडी से कार्यकर्ताओ ने उम्मीदें लगाई हुई हैं, क्योंकि वो लगातार जनता के बीच पंहुचकर उनसे रूबरू हो रहे हैं। गंगासिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कुछ दिन पहले आडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जो भी आंकाशी उम्मीदवार है उनको आदेश दिए है कि जिस तरह पिछले दो वर्ष से दावेदार सक्रिय कार्यरत है वैसे ही एक-दो महीने और भी क्षेत्र मे सक्रिय रहते हुए कार्यकर्ताओ से संपर्क कर क्षेत्र का कार्य देखे व दो तीन दिन मे शक्ति केंद्र संयोजक व मंडल अध्यक्ष एवं विस्तारक के साथ बैठकर पेज प्रमुख का कार्य करने के लिए स्खत आदेश दिए है, जिसे मैने तुरंत रूप से स्वीकार करते हुए सभी काम छोड़कर मै इस कार्य मे लग गया हूँ व शीघ्रता से इसे पूर्ण करवाने मे शामिल होकर शुरू कर दिया है। एवं हमारे विधान सभा क्षेत्र सिवाना 138 के छोटे बडे सभी पत्रकार बंधुओ व यूट्यूबर्स व न्यूज चैनल वालो को चार दिन पहले मैने अपने नमो लोक सेवा केन्द्र सिवाना (काठाडी) बुलाकर चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भी धरातलीय स्तर कि स्थिति को समझा व सभी से निजि परिचय करते हुए जानकारी प्राप्त कि जो कि पिछले दो वर्षो से मेरे धरातलीय स्तर पर किए गए कार्यो से मेल खाती हुई जानकारी हासिल हुई।

 

 

*गत चुनावो में भी काठाडी ने निभाई थी अहम भूमिका*

 

काठाड़ी ने बताया कि मैने पिछले 2018 के चुनावो मे भी सक्रिय रहते हुए बूथवार सभी से संपर्क स्थापित किए थे व पिछली बार भी हमीर सिंह व स्वर्गीय ठाकुर मूल सिंह मवडी व काठाडी का नाम चल रहा था जिसमे मूल सिह साहब से सभी के बीच वादा किया हुआ था कि पार्टी ने जनरल शीट होने के बाद एक अवसर कानसिंह कोटडी को दिया था जो कि जनरल मे राजपूत शीट बरकरार रखते हुए दुसरी बार हमीरसिंह भायल को पार्टी ने अवसर दिया तो तीसरी बार पार्टी मे मूल सिंह मवडी कि दावेदारी प्रमुख थी जिसमे हम सभी यह चाहते थे कि एक अवसर उनको भी मिलना चाहिए व तन मन धन से समर्पित भाव से पार्टी मे कार्यरत थे लेकिन परमात्मा को कुछ ओर ही मंजूर था तो चुनावो से कुछ समय पहले ठाकुर साहब देवलोकगमन होने के कारण से पार्टी ने एकबार फिर से हमीरसिंह भायल पर भाग्य आजमाया और हमने अपना वादा निभाते हुए पार्टी कि बात स्वीकार्य करते हुए साथ निभाया व गंगासिंह राठौड ने बताया कि अबकी बार भी मैने सक्रियता के साथ कार्यरत रहते हुए इस बार लगातार संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के 276 गाँवो मे जाकर सभी जातीयो के मुख्याओ से संपर्क स्थापित करते हुए प्रत्येक गांव-देहात मे किवोट्रस से संपर्क साधा है व मैने स्वयं मंडल अध्यक्षो के साथ बूथ अध्यक्षो तक व शक्ति केंद्रो पर जाकर सभी शक्ति केंद्र संयोजको से मिलकर पन्ना प्रमुखो कि सूची तैयार करने हेतू सभी 278 बूथो पर जाते हुए फोन नंबर व फोटो सहीत बूथ समिति तैयार करवाई उसके बाद 2022 के आखिरी मे सिवाना विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख संयोजक के दायित्व के नाते प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर बूथ अध्यक्षो के साथ बैठकर पन्ना प्रमुखो का गठन कर हर घर संपर्क अभियान के स्टिकर गांव-गांव जाकर लगाए व सदस्यता अभियान चलाते हुए मजबूती के साथ जन आक्रोश यात्रा के रथ को हर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी ले जाकर सहभागिता निभाई। व उसके बाद नही सहेगा राजस्थान अभियान के रथ को भी मजबूती प्रदान करते हुए सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व अभी दुबारा से सदस्यता अभियान के लिए गांव-गांव जाकर संपर्क कर समर्थन जुटाने मे सहभागी रहा व उसके बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा मे संपूर्ण रूप से तन मन धन से लगते हुए गांव-गांव जाकर पीले चावल बाँटकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहभागिता निभाई इसके बाद मोदी जी कि जयपुर मे आम सभा व जोधपुर कि आम सभा मे सक्रिय रूप से कार्यरत रहा व इससे पूर्व मे 2010 से अभी तक लगातार निस्वार्थ भाव से बीना किसी दायित्व के तन मन धन से संपूर्ण रूप से सहयोग करते आया हूं जिसका विवरण मैने अपने आवेदन पत्र मे (बांयोडाटा) पार्टी को दिया उसमे समाहित है व लगातार सभी चुनावो मे सक्रिय रूप से सहभागिता निभाते आ रहा हूँ।

 

 

*मैं पार्टी के प्रति समर्पित हूँ : काठाड़ी*

 

उन्होंने बताया कि पंचायतीराज के चुनाव हो या राज्य व केंद्रीय स्तरीय सभी चुनावो मे बीना किसी दायित्व के संपूर्ण समय देते हुए सहभागिता निभाते आ रहा हूँ, अबकि बार प्रण लिया है कि अभी नही तो कभी नही क्योकि पिछली बार उम्मीदवारी के लिए पार्टी मे थोडी देरी से भी ही आवेदन किया था व स्वर्गीय ठाकुर मूल सिंह मवडी से वादा भी कर रखा था जिसे निभाते हुए कार्यरत रहा पार्टी ने भी कहा था कि अगली बार अवसर देंगे व वर्तमान विधायक को पार्टी ने भी दुसरा मौका देना उचित समझा था इसलिए वो अवसर इनको भी मिल गया, अबकि बार मै पूरी सिद्दत से लगातार दो वर्षो से धरातलीय स्तर पर कार्यकर्ताओ के साथ कार्यरत हूँ व एक ही लक्ष्य लेकर चल रहा हुं कि डबल इंजन की सरकार बने इसके लिए मैने प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर एससी-एसटी व अल्पसंख्यक परिवारो से भी घर घर-घर जाकर संपर्क करते हुए हर घर व सभी वर्गो से संपर्क स्थापित करते हुए जनसंपर्क किया है व वयोवृद्ध वरिष्ठ सज्जनो के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षो से अपनी पार्टी के रूष्ठ सज्जन साथियो से भी संवाद चर्चा वार्तालाप करते हुए संपर्क स्थापित किये है व अबकी बार पूरी सिद्दत के साथ तन मन धन से कार्यरत हूँ व शुरुआत कि जन आक्रोश यात्रा से लेकर अभी परिवर्तन संकल्प यात्रा तक हर बार दिल से सहभागिता निभाते हुए कार्यरत हुं व अभी परिवर्तन यात्रा कि आम सभा सिवाना के लिए गांव-गांव जाकर पीले चावल बाँटकर सभी को निमंत्रण दिया था व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने मे पुरी भूमिका निभाई।

 

 

*इस बार हमारी पार्टी कि ओर से मुझे आशीर्वाद अवश्य मिलेगा*

 

काठाडी ने बताया कि मैं भाजपा के हर कार्यक्रम का अहम हिस्सा रहा हूँ। प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी जी के बाडमेर जिले के सिवाना विधान सभा क्षेत्र मे आगमन पर काठाडी कि धरा पर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया व परिवर्तन संकल्प रथयात्रा बालोतरा के सिवाना विधान सभा से जालोर जाते वक्त मेरे गाँव काठाडी राष्ट्रीय सडक मार्ग 325 मैन रोड पर मेरे निवास स्थान पर समस्त ग्रामवासियो द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया और समस्त विधानसभा क्षेत्र कि जनता-जनार्दन का पूर्ण आशीर्वाद है व मुझे पूर्ण विश्वास है कि अबकि बार विधान सभा क्षेत्र सिवाना 138 से मुझे जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। ऐसी मुझे आशा हैं।

 

 

*बाबा रामदेव जी के अनन्य भक्त हैं काठाड़ी*

 

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उल्लेखनी हैं कि काठाड़ी बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक है व क्षत्रीय युवक संघ के भी स्वयंसेवक है एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ मे मजबूती के रूप मे देखे जा रहे है साथ ही युवा उद्यमी व शांत मिजाज के राजनीतिज्ञ माने जाते है जो कि बाबा रामदेव के परम भक्त व सामाजिक एव आध्यात्मिक विचारधारा के साथ साथ ईमानदार व्यक्तित्व वाले इन्सान है। ऐसे में जनता की नजर में इस बार इन्हें प्रबल जिताऊ उम्मीदवार माना जा रहा हैं।

 

 

*शीर्ष नेतृत्व की नजर में राठौड़ ही हैं जिताऊ चेहरा*

 

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में सर्व समाज में गहरी पेठ रखने वाले धार्मिक आध्यात्मिक सामाजिक व सर्व समाज हितैषी गंगासिंह राठौड़ कठाडी पर अबकि बार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र सिवाना से सर्वे के आधार पर बूथ समिति व पार्टी के पदाधिकारीयो से रायशुमारी के बाद अब नए युवा चेहरे पर दाव खेलने की लग रही है संभावना जिसमे सबसे मजबूत व प्रबल जिताऊ उम्मीदवार काठाडी के नाम पर केन्द्रीय सर्वे के अनुसार प्रमुखता से भाजपा मे चर्चा चल रही हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!