जलदाय विभाग की अकर्मण्यता, पानी की बूंद को तरस रहे रहवासी ;12 माह से पानी की सप्लाई नही, मोल पानी खरीदकर जीवन यापन करने पर मजबूर यहां के वासिंदे 

जलदाय विभाग की अकर्मण्यता, पानी की बूंद को तरस रहे रहवासी ;12 माह से पानी की सप्लाई नही, मोल पानी खरीदकर जीवन यापन करने पर मजबूर यहां के वासिंदे 
Spread the love

नमस्कार नेशन/समदड़ी

जलदाय विभाग की अकर्मण्यता के चलते सर्दी के मौसम में भी पानी की विकराल समस्या बनी हुई हैं। पानी की आपूर्ति नही होने की वजह से लोगों को मोल पानी खरीदना पड़ रहा हैं, इस समस्या के बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया मगर अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। यहां रहवासियों को कब पानी नसीब होगा यह तो विभाग ही जाने मगर वर्तमान में ये लोग पानी की बूंद के लिए तरस रहे है। दरअसल मामला राखी गांव का है। गांव से फूलण जाने वाले रास्ते पर बरी वाली भाखरी के पास 15-20 परिवार निवासरत हैं लेकिन यहां पिछले एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति नही हो पाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में पानी सही तरीके से बिना किसी अड़चन के पानी की आपूर्ति होती थी मगर अब पिछले 12 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद पानी की सप्लाई नही होने की वजह से यहां रहवासियों को मोल पानी खरीदना पड़ रहा हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारियों को पूछने पर वो बहाना बनाते हैं कि पानी की चढ़ाई संभव नही हैं। 12 माह से ये लोग पानी की बूंद को तरस रहे हैं मगर विभाग के जुंह तक नही रेंग रही हैं यह हैरानी का विषय हैं। क्योंकि जीवन पानी पर ही टिका हुआ हैं इसके बावजूद इन्हें पानी मुहैया नही करवाना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता हैं।

 

आखिर कब तक खरीदते रहेंगे मोल पानी?

इस विकराल समस्या से बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीण एक हजार से बारह सौर रुपए प्रति टैंकर के देकर मोल पानी खरीदने को मजबूर हैं। जबकि पानी के लिए बाकायदा पाइपलाइन बिछाई गई हैं। और शुरुआत में सप्लाई हुई थी लेकिन अब पिछले 12 से सप्लाई बंद होने की वजह से मोल पानी खरीदकर गुजर बसर कर रहे हैं।

 

शुरुआत में हुई सप्लाई फिर हुई बंद

बता दें कि यहां जब पाइपलाइन जोड़े गए थे तब कुछ दिन पानी की सप्लाई हुई थी उसके बाद सप्लाई अचानक बंद हो गई जो आज दिन तक बंद ही हैं। आखिर ऐसा कैसे? जब शुरुआत में पानी घरों तक पंहुचा था लेकिन अब अचानक बंद कैसे हो गया। जानकारी के मुताबिक विभाग से जुड़े कर्मचारी बता रहे हैं कि चढ़ाई ज्यादा होने की वजह से पानी चढ़ नही रहा हैं तो फिर पहले कैसे चढ़ गया? माना कि नही नही चढ़ रहा हैं तो क्या विभाग के पास ऐसे कोई इंतजाम नही हैं जिससे कि पानी की आपूर्ति उन रहवासियों के घर तक पंहुच सकें या फिर विभाग की अकर्मण्यता के चलते दंश यहां के रहवासियों को झेलना पड़ रहा हैं।

 

इनका कहना

पानी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, पानी के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती लेकिन यह विडंबना ही हैं कि यहाँ के रहवासी पिछले 12 माह से पानी की बूंद का मोहताज हैं इसके बावजूद यहां पानी की सप्लाई नही हो रही हैं। विभाग इस मामले को गंभीरता से लें और सुचारू रूप से पानी की सप्लाई देकर आमजन को राहत प्रदान करावें।

धीरज गुर्जर, अध्यक्ष युवा कांग्रेस सिवाना

 

पिछले एक-डेढ़ साल से पानी की सप्लाई नही होने की वजह से एक हजार से बारह सौ रुपए देकर पानी का टैंकर डलवाना पड़ रहा हैं। इस समस्या के बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया मगर स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई हैं।

फौजू खान, रहवासी

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!