डॉ आंबेडकर वाचनालय का किया उदघाटन।
सिवाना
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को ग्राम पंचायत कुसीप में मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा सेवा संस्थान कुसीप द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर वाचनालय का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कुसीप पूर्व सरपंच हरकुदेवी मेघवाल ने कहा कि शिक्षा ही एक विकसित समाज की धुरी है। इसलिए भावी पीढ़ी को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए वर्तमान में संसाधन जुटाने व शिक्षा का माहौल देना समाज के अग्रणीय लोगो का परम कर्तव्य है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा समाज के प्रबुद्ध जन आगे आए। इसी क्रम में संस्थान के सरंक्षक रूपाराम सेजु ने भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने व युवाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का जुनून पैदा करने की वर्तमान समय की पहली जरूरत बताते हुए शिक्षा की जागृति समाज में पैदा करने की अपील की। कार्यक्रम में वर्तमान सरपंच हुकमसिंह खींची, संस्थान अध्यक्ष जेठाराम परमार, कोषाध्यक्ष रतनाराम सेजू, सचिव नारायण सोलंकी, गीगाराम सेजू, मोहनलाल परमार, अमराराम, ढलाराम, गोकाराम,भीखाराम, जेठाराम, लिखमाराम, पोकर विरास, केवलचंद, तेजाराम, गौतमचंद ने अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।