इंद्राणा सरपंच ने कलक्टर से पानी बिजली सड़क की समस्या से करवाया अवगत।
सिवाना
इंद्राणा सरपंच नारायणसिंह ने सोमवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर इंद्राणा में पेयजल, विधुत व सड़को के डामरीकरण की समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर जिला कलक्टर ने उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर सुशीलकुमार यादव को समस्या से अवगत कराते हुए सरपंच इंद्राणा ने कहा कि मुख्य समस्या पेयजल व विधुत की है। जिसमे विस्तार व व्यवस्था सुधार की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत मूठली से ग्राम पंचायत इंद्राणा व ग्राम पंचायत सिणेर को जोड़ने वाली डामर सड़क पिछले कई वर्षों से पूर्णयता क्षतिग्रस्त व जीर्ण शीर्ण हालत में होने के कारण तीनो पंचायतों के ग्रामीणों व भाखरडा बेल्ट की डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को इस मार्ग से बालोतरा आवागमन में प्रतिदिन भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने इस सड़क का पुनः डामरीकरण करवाने की मांग की। जिला कलक्टर ने सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर ठोस आस्वासन दिया।