अवैध नशीले पदार्थों की धरपकड़ के बजाय आबकारी अधिकारी लगे सेटिंग में।

अवैध नशीले पदार्थों की धरपकड़ के बजाय आबकारी अधिकारी लगे सेटिंग में।
Spread the love

छत्तीसगढ़

शिवरीनारायण टेम्पल सिटी के प्रत्येक गली मोहल्ले में एवं आस पास के गाँवो में इन दिनों बढ़ते अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार का चलन धड़ल्ले से हो रहा है। तथा भावी पीढ़ी नशे के जद में आकर अपना भविष्य खराब कर रही हैं। इधर नशीले पदार्थों की रोकथाम के जिम्मेदार आँखे मूँदकर बैठे हैं। तथा कार्यवाही के बजाय अवैध नशे के कारोबारियों से सेटिंग में लगे हुए हैं। नए सर्किल आबकारी अधिकारी के द्वारा अब तक किसी भी अवैध शराब या नशीली दवाई की बिक्री करने वालों को नहीं पकड़ा गया है। और देखा जाए तो साहब लगातार रोज अपने पूरे टीम के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी के द्वारा रोज कई अवैध शराब नशीली दवाई बिक्री करने वाले अपराधियो को पकड तो रहे हैं। लेकिन कार्यवाही नही करते हुए मन्थली बंधी सेट कर उन्हें छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह अवैध शराब नशीली दवा बिक्री करने वालों के हौसले और दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों ही तुसमा रोड मेट्रो टाकीज के आगे बने ढाबो पर आबकारी अधिकारी ने छापा मार की कार्यवाही की थी। लेकिन उन ढाबा वालो के ऊपर भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। इससे साफ जाहिर होता है। कि उनसे भी लेनदेन कर उन्हें भी अवैध शराब बेचने की परमिशन दे दी गई है। अगर समय रहते जिला कलेक्टर ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के उपर नकेल नही कसी तो यह टेम्पल सिटी नशे की आगोश में समा जाएगी। वही नशे के रिएक्शन में आपराधिक मामलो में भी इजाफा होगा। व अवैध नशे के कारोबार का जाल फैल जाएगा। और आने वाली नश्ल नशे की गरिफ्त में आ कर तबाह हो जाएगी।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!