जिले में हरियालो राजस्थान के तहत होगा सघन वृक्षारोपण
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया पूर्व तैयारियों का निरीक्षण
बालोतरा
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने मंगलवार को जेरला रोड स्थित वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने जेरला रोड स्थित वृक्षारोपण स्थल पर 07 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के हरियालों राजस्थान संकल्प को साकार रूप प्रदान करने के लिए वृक्षारोपण अभियान की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण करते हुए स्थलीय जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने पौधारोपण स्थल व खोदे गये गड्डों की स्थिति को देखा और मौके पर उपस्थित कार्मिकों से पौधों के प्रजातियों व देख-भाल के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 07 अगस्त को हरियालों राजस्थान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना हैं, जिसके लिए पूर्व तैयारियों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधारोपण होने के तत्काल बाद सिंचाई करने के साथ ही पौधों के संरक्षण हेतु बेहतर उपाय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।इस दौरान वृक्षारोपण कमेटी के सदस्य साथ रहे।