वार्षिकोत्सव समारोह में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
रेवदर
समीपवर्ती पामेरा के श्रीमती गलुबाई रामाजी चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सरपंच प्रवीणा देवी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन,माल्यार्पण व राष्ट्रगान के साथ किया गया। अतिथियों व भामाशाहों का माल्यार्पण, साफपोशी व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।सपना माली,प्रीति सुथार व ट्विंकल सुथार द्वारा राम आएंगे गाने पर शानदार नृत्य कर वाहवाही लूटी। वही सत्र 2022-23 में कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में
प्रधानाचार्य गमनाराम कोली ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वनेसिंह, डायालाल चौधरी,बसंत कंवर, धनाराम चौधरी, राहुल सिंह,चेतन प्रजापत,विजयपाल सिंह पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी,भूतपूर्व सरपंच भीखाराम चौधरी, समाजसेवी त्रिकमाराम ,विद्यालय स्टाफ सहित काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।