जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
नमस्कार नेशन/समदड़ी
निकटवर्ती गांव जेठंतरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय 66वी जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग के रोचक मुकाबले हुए 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में जेठन्तरी और पुनियो का तला के बीच मैच खेला गया जिसमें पुनिया का तला ने जेठन्तरी को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में जेठन्तरी और पचपदरा के बीच मैच खेला गया जिसमें पचपदरा ने जेठन्तरी को हरा कर फाइनल मैच में जीत हासिल कर विजय हासिल की। वहीं 17 वर्षीय वर्ग में पुनियों का तला और 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में पचपदरा की टीम ने जीत हासिल कर राज्य स्तर पर खेलने में जगह बनाई। प्रतियोगिता का समापन आज होगा जहां विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।