जर्जर पोल दे रहा हादसे को न्यौता, जिम्मेदार बने अनभिज्ञ
नमस्कार नेशन/हरसाणी।
क्षेत्र के राजस्व ग्राम तुङबी में सुथारो का वास मे विद्युत पोल जर्जर हाल में जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या अनदेखी मगर इतना तय हैं कि विभाग के लापरवाह नुमाइंदे बड़े हादसे के इंतजार में हैं। ग्रामीणों सहित भाजपा ओबीसी मोर्चा हरसाणी मंडल अध्यक्ष देवाराम सुथार तुङबी ने बताया कि विद्युत पोल बहुत पुराना होने के साथ जर्जर हो चुका है। इसकी जानकारी विद्युत विभाग जेईएन हरसाणी को एक सप्ताह पहले दी थी इसके बावजूद भी अभी तक सुध नही ली गई हैं इससे स्पष्ठ हैं कि विभाग बड़े हादसे के इंतजार में हैं।