ईश्वर का कबड्डी में नेशनल स्तर पर चयन
नमस्कार नेशन/गिड़ा
राजकीय महाविद्यालय गिड़ा में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र ईश्वर डेलू का गत दिनों जेएनवीयू में चल रहे ट्रायल में कबड्डी प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर चयन हुआ है। ईश्वर डेलू सोहड़ा ग्राम पंचायत निवासी है। डेलू ने राउमावि सोहड़ा में अध्ययनरत रहते हुए भी पांच बार राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा चुका है। कोच करणजीत सिंह ने बताया 4 नवंबर को इंदौर ,मध्यप्रदेश में चलने वाली प्रतियोगिता के लिए ईश्वर का चयन हुआ हैं, इसके अलावा दो वर्षो से विभिन्न ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में भी सोहड़ा विजेता रहा है इन प्रतियोगिता में ईश्वर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डेलू के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्राचार्य केशाराम चौधरी, कोच करणजीत सिंह, बाबूलाल सरपंच सोहड़ा, बजरंग लाल गोदारा शारीरिक शिक्षक व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।