इस्कॉन संस्था ने 11 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क वितरित की भागवत गीता

इस्कॉन संस्था ने 11 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क वितरित की भागवत गीता
Spread the love

भीनमाल।इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस की ओर से शनिवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माघ कॉलोनी व धोराढाल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 बालिकाओं को मेडल, नकद पुरस्कार और 100 से अधिक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। समारोह में एमवीएस ग्रुप के नरपत पुरोहित ने कहा कि डॉ गौरांग प्रिय प्रभु के सानिध्य में इस्कॉन संस्था द्वारा विद्यार्थियों को भगवत गीता का ज्ञान देने के लिए अभियान चलाया गया है जिसमें सभी बच्चों को भगवत गीता निशुल्क दी जाती है। इसके बाद भगवत गीता से संबंधित ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, मेडल के साथ सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न होती है जब कुछ अच्छा नहीं लगता है उस स्थिति में भागवत गीता का ज्ञान ही बचाता है और स्थिति से बाहर निकालता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भागवत गीता पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजाराम बिश्नोई, सुरेश कुमार पुरोहित, मंजू लता, नारायण लाल माली सहित कई लोग उपस्थित रहे। 

 

11 हजार विद्यार्थियों को दी भागवत गीता

 

सनातन धर्म एवं संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस्कॉन संस्था एवं एमवीएस ग्रुप के सहयोग से भीनमाल और सांचौर के कई सरकारी और निजी विद्यालयों में 11200 विद्यार्थियों को भागवत गीता निशुल्क प्रदान की गई है। शनिवार को सातवीं से लेकर 12वीं तक की गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 12 बालिकाओं को मेडल, 5 हजार एवम 3 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया गया। वही 100 से अधिक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!