मोटर वाहन एक्ट के तहत चालान काटे
मोकलसर
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रविवार को सिवाना पुलिस ने मोकलसर पुलिस चौकी के आगे यातायत नियमो का पालन नही करने वाले वाहन एवं बाइक चालको के चालान काटे। सिवाना थाने के हेडकांस्टेबल डूंगराराम ने कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे साथ ही ब्लेक शीशा चढ़ाई कारो की ब्लेक फ़िल्म उतारी गईं। इस मौके पर सिवाना थाने एंव मोकलसर चोकी के स्टाफ मौजूद थे।