केंद्र के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में मरुस्थलीय ज़िले शामिल नही होना अन्यायपूर्ण : राठौड़

केंद्र के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में मरुस्थलीय ज़िले शामिल नही होना अन्यायपूर्ण : राठौड़
Spread the love

केंद्र सरकार थार के लोगों को कर रही अनदेखा, योजना में शामिल करने को लेकर सांसदों को लिखा पत्र

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के राजस्थान प्रदेश संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र व उसके अंर्तगत आने गाँवों व क़स्बो के विकास हेतु अलग से बजट प्रावधान व आने वाले वर्षों के लिए बने प्रोग्राम में पश्चिमी क्षेत्र की सीमा क्षेत्र के ज़िलों को शामिल नहीं करना अन्यायपूर्ण है। भारत की उत्तरी सीमा पर लगते पहाड़ी क्षेत्र सामरिक दृष्टि से जीतने महत्वपूर्ण है उतने ही पश्चिमी क्षेत्र के भी ही है।
राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के लिए 4800 करोड़ रुपये आवंटित करने की मंजूरी दी है। सरकार के मुताबिक़ इस प्रोग्राम के तहत उत्तरी सीमा पर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए काम करने जा रही है। हालांकि, उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में विवरण नहीं दिया था। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, भारत की उत्तरी सीमा के साथ सटे गांवों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए इस वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। जबकि राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर ज़िलों के लिये यह योजना एक वरदान साबित हो सकती थी परंतु बेहद उपेक्षा से इन ज़िलों को इस योजना से वंचित रख थार मरुस्थल का व थार के निवासियों का उपहास उड़ाया है। केंद्र सरकार बाड़मेर-जैसलमेर के लिये रेल सुविधाओं, हवाई सेवा सुविधाओं, डेजर्ट नेशनल पार्क से जुड़े मसलों पर तो अनदेखी करता आया ही है अब केंद्र की बजट योजनाओं से पश्चिमी क्षेत्र को योजनाब्ध तरीक़े से अलग करना थार के लोगो के साथ केंद्र सरकार द्वारा बड़ा धोखा है। राठौड़ ने राजस्थान के सभी सांसदों को भी पत्र लिख कर इस योजना में राजस्थान के ज़िलों को शामिल करने के लिये कहा है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद जो केंद्र में मंत्री भी है उन्हें या तो अपने निष्प्रभावी पद से इस्तीफ़ा देना चाहिये या बाड़मेर-जैसलमेर के साथ केंद्र के दोहरे और दोयम रवैये के ख़िलाफ़ खुल कर बोलना चाहिए व थार के लोगो के हितों पर हो रहे कुठाराघात को रोकने का पुरज़ोर प्रयास करना चाहिये।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!