जयगच्छीय जैन संतों व साध्वी की गुणानुवाद सभा आयोजित।

जयगच्छीय जैन संतों व साध्वी की गुणानुवाद सभा आयोजित।
Spread the love

सूरत

वेसू-केनाल रोड़ स्थित सूर्या लैंडमार्क सोसाइटी में जयगच्छीय उपाध्याय प्रवर गुणवंतचंद्र मुनि, चिरंजय मुनि व साध्वी दयाश्री की गुणानुवाद सभा आयोजित हुई। राजस्थान के पीपाड़ सिटी में 23 मई को गुणवंतचंद्र मुनि, 26 मई को चिरंजय मुनि व 27 मई को साध्वी दयाश्री का देवलोकगमन हो गया। श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ, सूरत की ओर से तीनों को भावांजलि दी गई। महाचमत्कारिक जय जाप व नवकार महामंत्र का अनुष्ठान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रावक-श्राविकाओं ने चार लोगस्स का ध्यान कर तीनों के आत्म-शांति की प्रार्थना की। संघ अध्यक्ष गौतमचंद सुराणा और संजय पींचा ने संतों व साध्वी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने भाव प्रकट किए। चंपालाल पींचा ने मंगल पाठ सुनाया। इस दौरान संघ मंत्री राजेंद्र पींचा, प्रेमचंद सकलेचा, ताराचंद पींचा, निर्मल पींचा, सुरेंद्र सुराणा, रविंद्र पींचा, धनेश पींचा, हर्षित पींचा, मंजूदेवी पींचा, विमला पींचा, मंजूदेवी ललवानी आदि श्रद्धालु सपरिवार मौजूद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!