जयगच्छीय जैन संत चिरंजय मुनि की गुणानुवाद सभा आयोजित।
रविवार को पीपाड़सिटी में हो गया था मुनि का देवलोकगमन
नागौर
शहर के जयमल जैन पौषधशाला में रविवार को जयगच्छीय जैन संत चिरंजय मुनि के रविवार को पीपाड़ सिटी में हुए देवलोकगमन पर की गुणानुवाद सभा आयोजित हुई। श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ, नागौर की ओर से उन्हें भावांजलि दी गई। नवकार महामंत्र का जाप व चार-चार लोगस्स का ध्यान कर मुनि को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रावक-श्राविकाओं ने मौन रखकर संत के आत्म-शांति की प्रार्थना की। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही पीपाड़ सिटी में जयगच्छीय उपाध्याय प्रवर गुणवंतचंद्र मुनि का देवलोकगमन हुआ था। इस दौरान प्रकाशचंद बोहरा, हरकचंद ललवानी, किशोरचंद ललवानी, कमलचंद ललवानी, ललित सुराणा, सुभाष ललवानी, किशोरचंद पारख, जितेंद्र चौरड़िया, नरेश गुरा, सोहन नाहर आदि श्रावक-श्राविकाएं गुणानुवाद सभा में मौजूद थे।