जयमल जैन आध्यात्मिक ज्ञान-ध्यान संस्कार शिविर का हुआ उद्धघाटन
प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगा शिविर
नागौर
लोढ़ा की पोल स्थित सुशील धरम आराधना भवन में रविवार को जयमल जैन आध्यात्मिक ज्ञान-ध्यान संस्कार शिविर का उद्धघाटन हुआ। जयमल जैन महिला मंडल व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून तक दोपहर 2 से 4 बजे यह शिविर चलेगा। जयमल जैन श्रावक संघ के कमलचंद ललवानी ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्धघाटन किया। इसके बाद महाचमत्कारिक जय जाप का अनुष्ठान हुआ। सभी शिविरार्थियों को शिविर संयोजिका पुष्पा ललवानी की ओर से पेन व नोटबुक वितरित की गई। तत्पश्चात धर्म-ज्ञान के अनुरूप शिविरार्थियों को विभिन्न कक्षाओं में बांटा गया। शिविर में धर्म-ध्यान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी सिखाया गया। इसके साथ ही धार्मिक हाऊजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें संतोषदेवी नाहटा, तीजाबाई पींचा, संगीता चौरड़िया, मयंक बुच्चा, तनिष्का पारख, संजू जैन विजेता रहे। शिविर समापन में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में सभी शिविरार्थियों को अल्पाहार दिया गया। इसके लाभार्थी पुष्पा ललवानी रहें। चंचलदेवी बेताला, ललिता छल्लानी, पुष्पा ललवानी, नेहा लूणिया आदि ने अध्यापन में सेवाएं दी। इस दौरान रीटा ललवानी, वीणा बोहरा, चंचलदेवी ललवानी, हेमलता चौरड़िया, मंजूदेवी लोढ़ा, गुणवंती जैन आदि शिविरार्थी मौजूद थे।