जैन सन्त मनोज्ञ सागर सुरी जी महाराज ने किया धर्मशाला का उद्घाटन
धोरीमन्ना
, स्थानीय कस्बे में मुख्य चौराहे से, मंगल प्रवेश भव्य स्वागत के साथ महिलाओं ने मंगल कलशयात्रा निकाली व सामैला कर किया भव्य स्वागत मुख्य मार्गों से हुआ शुभ आगमन होली चौक गायत्री मंदिर से शान्ति नाथ जैन मंदिर प्रांगण पहुंच कर शांति नाथ जैन मंदिर के पास धर्मशाला का उद्घाटन किया गया।जैन सन्त मनोज्ञ सुरी जी महाराज,नयज्ञ सागरजी महाराज ने फीता काट कर उद्घाटन किया व जैन समाज के लोगो ने नवकार मंत्र उच्चारण करते हुए जैन धर्म की जयकार करते हुए सबके कल्याण की कामना की एवं मनोज्ञ सुरी जी महाराज ने कहा कि ऐसा अवसर भाग्यशाली लोगों को ही मिलता जैन श्रीसंघ धोरीमन्ना के समस्त कार्य कर्ताओं को बहुत बहुत मंगल कामनाएं एवं बधाई दी,इस अवसर पर धोरीमन्ना जैन समाज, धोरीमना के महिलाओं बच्चों युवाओं व बुढो नौजवानों ने कस्बे वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । दोपहर में स्वामी वात्सल्य रखा गया