कराटे चेम्पियन शिप में जांजगीर की बेटियों ने लहराया परचम
जांजगीर
जिले की बेटियों ने असम में हो रहे नेशनल कराटे चेम्पियनशिप में मैडल जीत कर एक बार फिर से जांजगीर जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का सर गर्व से ऊंचा किया है। गुवाहाटी के सरूसजई में कर्मबीर नवीनचंद्र बोरदोलोई इनडोर स्टेडियम में 27 और 28 अप्रैल को 2 दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जीसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसके तहत फाइनल मैच में कराटे खिलाड़ी ममता कश्यप ने असम के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल और श्री नायर ने गुवाहाटी के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक, नियति सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश को हरा कर कांस्य पदक जीत कर जांजगीर जिले और छत्तीसगढ़ राज्य नाम रौशन किया। असम गुवाहाटी में हुए आल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जिले के 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ममता कश्यप,भुवन भैना, छाया कौशिक, नियति सूर्यवंशी, श्री नायर, आशुतोष नायर व पृथ्वी राजसिंह शामिल थे। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ जांजगीर चांपा कोच रामूलाल भैना व टीम मैनेजर मुरली नायर की माजूदगी में सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन व जीत पर छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, महासचिव अविनाश सेठी, ज्वाइंट सेक्रेटरी रामूलाल भैना, टेक्निकला डायरेक्टर नितिन सिंह, प्रतीक सोनी, संजय कुमार, टीम मैनेजर मुरली नायर सहित सभी ने बधाई देते हुए उनकी उज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।