जसोल ने देव दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की
नमस्कार नेशन/सिवाना
सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह जसोल ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर धोक लगाकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मंगलवार को जसोल अलसवेरे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह जसोल ने मेली में हीरानाथ जी की समाधि, फूलन में जम्भेश्वर भगवान के दर्शन, आत्माराम जी सनातन आश्रम खंडप, नागाजी महाराज आश्रम खंडप, हनुमानजी मंदिर सेवाली, चादरा माताजी मंदिर करमावास, गोविंदरामजी की बगेची समदड़ी, भूरा राठौड़ छतरी दर्शन समदड़ी, ललेची माता समदड़ी, पीपाजी मंदिर समदड़ी, नया रामदेवरा मोखंडी, रामदेव मंदिर रानी देशीपुरा, मठ भलरो का बाड़ा, हनुमानजी मंदिर कोटड़ी सीमाडा, खरंटिया मठ, महादेव मंदिर सामुंजा आदि के दर्शन कर वहां के पीठाधीश्वरों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जसोल ने कहा कि सिवाना की जनता से मेरा पुराना नाता रहा हैं, यहां की जनता की सेवा हेतु मुझे यहां भेजा हैं विकास को लेकर कोई कमी नही आने दूंगा। वहीं सिवाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जसवंतसिंह जसोल के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मत एवं समर्थन देकर जसोल को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से सिवाना का विकास नही हो पाया हैं, इसलिए जरूरी हैं यहां से जसोल को जीताकर विधानसभा में भेजें। ताकि क्षेत्र के चंहुमुखी विकास हो सकें। इस दौरान सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल देवासी, हुकम सिंह अजीत,वालाराम चौधरी, धीरज गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।