सूने मकान में चोरी, जेवरात और नगदी पार
बालोतरा
बालोतरा शहर के चरण मार्केट के पीछे वार्ड 15 में गुरुवार देर रात चोरों ने सूने मकान में चोरी कर कीमती सामान, जेवरात और नगदी पार कर ले गए। दो दिन पूर्व ही सभी घर वाले जोधपुर शादी में गए थे। इसी दौरान गुरुवार देर रात चोरों ने सूने घर को निशाना बना दिया। परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है। सूचना पर डीएसपी नीरज शर्मा सहित थाना मय जाब्ता पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं गठित टीम द्वारा चोरों की तलाश जारी है। परिवादी टीकमदास खियाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सभी घर वाले दो दिन पूर्व शादी में जोधपुर गए हुए थे। शादी से आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे घर लौटे तो बाहर गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर देखा तो सभी सामान बिखरा हुआ था और अलमारी भी खुली हुई थी। चोर अंदर से लॉक तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। डीएसपी नीरज शर्मा ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।