वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जोधपुर ने जीता
धोरीमन्ना
बाछड़ाऊ के श्री वीर तेजाजी क्रिकेट स्टेडियम में वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का समापन समारोह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान शिव, समाजसेवी जेठाराम पूर्व सीआईडी ऑफिसर, बाबूराम केनावत अध्यक्ष वादी समाज बाड़मेर की अध्यक्षता एवं डालूराम बलियारा, बालाराम मेहरा, पेमाराम बलियारा सरपंच प्रतिनिधि बाछड़ाऊ, कैलाश बेनिवाल, सुखराम सुथार, रामचंद्र सोनी, रावताराम मेघवाल, अमेदाराम थोरी के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में समाज की 17 टीमों ने भाग लिया। जिसमें जोधपुर टीम विजेता और बाछड़ाऊ टीम उप विजेता रही।
विजेता टीम को 11 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई। उदाराम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हौंसला आफजाई किया। पेमाराम बलियारा ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। इस मौके पर वादी समाज के मोहनलाल सोलंकी, सौहन लाल, अंबाराम, खेताराम, इशु सोलंकी, राज तेजावत सहित कई वादी समाज के लोग मौजूद रहे।