जोधपुर की बिटिया मनाली लाटा बनी गुजरात में जज
नमस्कार नेशन/धोरीमन्ना
जोधपुर की बिटिया मनाली लाटा के गुजरात में जज बनने पर स्थानीय क़स्बे के धोरीमन्ना ब्राह्मण समाज के लोगो ने खुशी जताई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान आदि गौङ ब्राह्मण समाज धोरीमना प्रचार प्रसार मंत्री धनराज शर्मा ने बताया कि सुर्य नगरी जोधपुर की बेटी मनाली लाटा के गुजरात की धरती पर सफलता के झंडे गाड़े हैं।हाईकोर्ट द्वारा आयोजित सिविल जुडिशियल परीक्षा में टॉप गुजरात की निरमा युनिवर्सिटी में पढ़ते हुए गुजरात टाप किया, मनाली ने परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है।परिवार जनों के अलावा रिश्तेदारों व ब्राह्मण समाज धोरीमना ने खुशी जताई। मनाली शिव कुमार लाटा की बेटी है शिव कुमार लाटा धोरीमन्ना में सरकारी सेवा देकर गए हैं।