बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को काठाड़ी ने दी फोन पर बधाई
राजस्थान में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : काठाड़ी
नमस्कार नेशन/सिवाना
बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ हैं, इसी कड़ी में संयोजक विधानसभा पन्ना प्रमुख भाजपा सिवाना के गंगासिंह राठौड काठाडी ने भी नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को फोन पर बधाई दी। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई और राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर संगठन महासचिव अरूण सिंह ने राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के लिए सांसद सीपी जोशी को मनोनीत करने के आदेश जारी किए गए हैं। पार्टी के अचानक लिए इस चौंकाने वाले फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में चर्चा शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर घोषणा के साथ नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को बधाइयां देने का तांता शुरू हो गया हैं। इस दौरान काठाड़ी ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय सरल एंव मृदुभाषी सांसद सी.पी.जोशी के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व से राजस्थान में भाजपा का विस्तार होगा, और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं कांग्रेस की कुशासन वाली गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष को और गति मिलेगी।