खनोड़ा सरपंच ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए 251 पौधे।
पाटोदी
क्षेत्र के ग्राम पचायत खनोडा के सरपंच अयुबखां ने पर्यावरण संरक्षण व गाँव को हरा भरा बनाने के लिए 251 पौधे लगाए। पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खनोडा़ के युवा सरपंच अयुबखां भंईया ने ग्रामीण एवं स्थानीय विघालय के छात्र छात्राओं के सहयोग से गाँव की 5 बीघा आबादी ज़मीन पर तारबन्दी कर ग्रामीणों एवं गाँव के छात्र छात्राओं के साथ 251 पौधे लगाए। 101 पौधे विघालय के छात्र छात्राओं को गौद दिये। इस दौरान उप सरपंच सोमतीदेवी, वार्डपंच मीलेखां, वार्डपंच पारसराम, गुमानसिह, अलीखां, कालूखां, वलीखां, प्रधानाचार्य कुम्भाराम, सोनाराम, चेनाराम, ग्राम विकास अधिकारी गोमदराम, दिलीप, आरबखां, रोशनखां, सहित ग्रामीणों ने ज़िम्मेदारी लेते हुए सभी पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।