खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष कलेंण्डर का हुआ विमोचन’ खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष में होगें अनेकाविध कार्यक्रम

खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष कलेंण्डर का हुआ विमोचन’ खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष में होगें अनेकाविध कार्यक्रम
Spread the love

चोहटन:शांतिनाथ जिनालय में खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी गौरव वर्ष 2023 के विमोचन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

अखिल भारतीय श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति के मांगीलाल डोसी ने बताया कि खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव प्ररेक आचार्य प्रवर श्रीजिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित वर्ष 2023 के कलेण्डर का विमोचन शांतिनाथ जिनालय में किया गया। डोसी ने बताया कि कलेंडर को जनपयोगी बनाने के लिए इसमें खरतरगच्छ के उद्भवकाल के प्रमाण, खरतरगच्छाचार्यों द्वारा प्रतिबोधित राजा-महाराजा एवं मुगल शहंशाहओं की जानकारी, भगवान महावीर के शासन के पट्ट पर श्री सुधर्मास्वामी से लगाकर पट्ट परम्परा की जानकारी, खरतरगच्छ के पूर्वाचार्यों के समय उनके संयम साधना से घटित दिव्य घटनाओं की जानकारी सहित परमात्मा के कल्याणक दिवस, आचार्य भगवंतों की पुण्यतिथियां, आचार्य पदारोहण दिवस आदि की जानकारी इसमें संकलित की गई है।

यह होंगे शत्रुंजय महातीर्थ अनुष्ठान:

भवरलाल डोसी ने बताया कि खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव के तहत् शत्रुंजय महातीर्थ पर आचार्य प्रवर श्रीजिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित होने वाले अर्ध शताधिक ंसाधु-साध्वी भगवतों के चातुर्मास, पर्युषण पर्व आराधना, एक हजार आराधकों का उपधान तप व नव्वाणु यात्रा एवं दिसम्बर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

यह रहे उपस्थित:

इस विमोचन कार्यक्रम के दौरान शंकरलाल मालू कोषा अध्यक्ष जैन श्री संघ, बोरी बोहरीदास डोसी,बाबूलाल धारीवाल रामा, पारसमल डोसी,रतनलाल सेठिया,प्रकाश धारीवाल, महेंद्र धारीवाल, रोहित डोसी,कमलेश बोथरा, गौतमचंद संखलेचा रणधा,मदनलाल धारीवाल,केवलचंद बोथरा,संजय छाजेड़,भवानी मालू, संजय मालू, लूणकरण बोहरा,प्रकाश सोनी, अखिल भारतीय श्री खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महोत्सव समिति मिडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश छाजेड़ एवम कुशल हेम महिला मंडल उपस्थित रहे

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!