तन मन धन से सहयोग कर बनाएंगे कोली समाज का छात्रावास
प्रवीण राजपुरोहित
रेवदर- कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही जालौर के बैनर तले बुढेश्वर महादेव जी मंदिर रेवदर के सामने निर्माणाधीन छात्रावास में सहयोग के लिए सुलिवा ग्राम वासियों ने तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया। गांव के पटेल पोपटराम ने सभी ग्राम वासियों की सहमति से 2 लाख 11 हजार राशी की आर्थिक सहायता एवं भविष्य में तन मन धन से इस पुनीत कार्य को करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर समाज के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया । बैठक मे श्री श्री 1008 नागपुरी महाराज पादर , लक्ष्मणराम अनादरा, रणजीत कोली वास , शांतिलाल पेरूआ ,दिनेश मंडार अशोक जावल, शातिलाल आँपरेटर ने बैठक में भाग लिया तथा सुलिवा ग्राम वासियों को जागरुकता मंच की आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं छात्रावास बनाने हेतु सहयोग की अपील की। जिससे प्रेरित होकर नीति संगत शिक्षा को बढ़ावा देने का अच्छा निर्णय समस्त ग्राम वासियों ने लिया। समस्त जागरूकता मंच के पदाधिकारियों ने सुलिवा ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सुलिवा ग्राम के दिनेश , महेंद्र भाई ,लक्ष्मण , लालजी मेहरू , मफाजी, काला , रमेश आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे