जालोर महोत्सव में देर रात तक कुमार विश्वास ने बिखेरा जलवा, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
बातों बातों में कॉंग्रेस-बीजेपी में खींचतान पर कसे तंज
रन फ़ॉर मैराथन में दौड़े शहरवासी, विजेताओं को किया पुरस्कृत
नमस्कार नेशन/जालोर
जालोर महोत्सव के 10वें आयोजन का आगाज बुधवार को हो गया। महोत्सव के पहले दिन डॉ. कुमार विश्वास का लाइव कॉन्सर्ट भी हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस चिंगारी से राजस्थान अछूता था वो चिंगारी राजस्थान में पहुंचा दी गई है, हम उत्तर प्रदेश के लोग हैं, इसे झेल के बैठे है, दुआ करता हूं कि आप इस आग से बचे रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सच्चा धर्मनिरपेक्ष आदमी बोल रहा हूं, फर्जी नहीं हूं। साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता पर कविता सुनाई जिस पर खूब वाहवाही लूटी और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
पायलट-गहलोत के विवाद पर कसा तंज
कुमार विश्वास ने अपने प्रोग्राम की शुरुआत राजस्थान की राजनीति से की और राजस्थान की राजनीति पर ही समाप्त किया। कुमार विश्वास ने कहा कि चुनाव आ रहे है कौन भाजपा में है, कौन कांग्रेस में कुछ नहीं पता। राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में भी अलग-अलग बाड़े बने हुए हैं। कुछ लोग कहते हैं कि हम दौसा वाले हैं, कुछ कहते हैं कि हम जोधपुर वाले हैं।
बीजेपी में आपसी खींचतान पर भी बोले
इसके साथ ही भाजपा में मुख्यमंत्री की दावेदारी पर हो रही आपसी खींचतान पर भी तंज करते हुए कहा कि राज्यपाल असम के बने हैं, खुशी झालावाड़ में हो रही है। इस दौरान कुमार विश्वास ने राजनीतिक व्यंग्य, देशभक्ति और कई अन्य कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमार विश्वास के कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जालोर स्टेडियम पहुंचे।
उपखंड मुख्यालयों पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
3 दिवसीय जालोर महोत्सव में सभी उपखंड मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इससे पहले बुधवार को जालोर शहर में शोभायात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। यह शोभायात्रा हनुमानशाला से रवाना होते हुए हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर, भीनमाल बाइपास, कॉलेज चौराहा से स्टेडियम पहुंची। करीब 3 किमी लंबी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शिरकत की।
रन फॉर जालोर मैराथन में दौड़े शहरवासी, विजेताओं को किया पुरस्कृत
जालोर महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को रन फॉर जालोर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और शहरवासियों ने भाग लिया। हनुमानशाला स्कूल से मैराथन दौड़ रवाना हुई, जो हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराहा और कलेक्ट्रेट होते हुए जालोर स्टेडियम पहुंची। इस दौरान मुख्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी दौलत राम चौधरी, तहसीलदार पारस मल राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अनुक्रति उज्जैनिया ने संयुक्त रूप से दौड़ को रवाना किया और हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम तक दौड़ लगाई। इसके बाद स्टेडियम में महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।