नो बेग डे पर हुआ लैब डे का आयोजन
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में स्थित मेरामचंद हुंडिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार नो बेग डे के अवसर पर लैब डे का आयोजन किया गया। इस दरम्यान विद्यालय में गणित के वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र जीत द्वारा अभिनव पहल करते हुए विद्यार्थियो के सहयोग से गणित प्रयोगशाला का निर्माण किया गया। जिसमें गणितीय आकृतियों, चार्ट एवं मॉडल से प्रयोगशाला को तैयार किया गया ताकि विद्यार्थियों को गणित के प्रति डर को दूर किया जा सके और उत्साह के साथ गणित को गहराई से समझ सके। इस आयोजन पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने बालिकाओं को नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर व्याख्याता भरत कुमार सोनी, जगदीश विश्नोई, मांगसिंह भायल, अध्यापक हीराराम गर्ग, अध्यापिका सज्जना कुमारी, सुमित्रा बाई सहित विद्यालय स्टाफ एवं बालिकाएं मौजूद रही।