वकीलों ने 5वें दिन भी किया कार्य बहिष्कार, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
कोर्ट के सारे कार्य हो रहे प्रभावित, लोग झेल रहे परेशानी
नमस्कार नेशन/जालोर
जालोर जिला मुख्यालय पर वकीलों का कार्य बहिष्कार और हड़ताल 5 दिन से जारी है। इसके समर्थन में वकीलों ने शुक्रवार को शहर में वाहन रैली निकाली। रैली के बाद वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा। वाहन रैली कचहरी से शुरू हुई और कलेक्ट्रेट होते हुए अस्पताल चौराहा, सूरज पोल, घचियों की पिलानी, तिलक द्वार से पंचायत समिति होते हुए वन वे से वापस कचहरी पहुंची। इस दौरान अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दवे ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता जुगराज चौहान की दिन दहाड़े चाकू से गौद कर हत्या करने, पदमपुर गंगानगर में बलविन्द्र सिंह पूनिया और अन्य अधिवक्ताओं के साथ मारपीट किए जाने की घटना लगातार हो रही हैं, जिसमें दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तुरन्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अधिवक्ता निडरता से अपना काम कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए, जिससे राजस्थान राज्य में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट जैसी दुर्भाग्य पूर्ण घटना न हो। इसलिए इस अधिनियम के लागू होने से अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा होगी। साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान कराने हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट बिल को तुरन्त प्रभाव से लागू करवाने हेतु सकारात्मक कार्रवाई करवाते हुए राज्य के अधिवक्ताओं को सुरक्षा की गांरटी प्रदान कराए। जब तक सरकार और प्रशासन द्वारा सकारात्मक निर्णय लेकर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा। बता दें कि वकीलों का 5 दिन से कार्य बहिष्कार जारी है, जिससे कोर्ट के सारे काम प्रभावित हो रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दवे, उपाध्यक्ष इंद्र मेघवाल, सचिव रज्जब खोखर, सह सचिव सुरेश कुमार सोलंकी, नैनसिंह राजपुरोहित, संतोष भारती, गोपालसिंह राजपुरोहित, तरुण सोलंकी, जगदीश गोदारा सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।