विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
Spread the love

बालोतरा

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के नवंबर 2023 के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के सचिव सिद्धार्थ दीप द्वारा डीडवानिया रामी देवी जसराज जी राजकीय कन्या महाविद्यालय (डी.आर.जे. महाविद्यालय), बालोतरा में संविधान दिवस, बाल विवाह रोकथाम, साइबर क्राइम, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसंबर (द्वितीय शनिवार) के संबंध में महाविद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के सचिव सिद्धार्थ दीप ने इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय संविधान का पालन करें व इसके आदर्शों का आदर करें. भारत की एकता, प्रभुता एवं अखण्डता की रक्षा करने के साथ सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें तथा हिंसा से दूर रहें। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के बारे में विद्यार्थियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए, बाल विवाह रोकथाम, साइबर क्राइम व आगमी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन पूनिया ने भी विद्यार्थीगण को संविधान के कर्तव्यों व दायित्वों की जानकारी देते हुए संविधान का पालन करने के लिए जागरूक किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!