विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का किया आयोजन 

विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का किया आयोजन 
Spread the love

बालोतरा:

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस दिनांक 20.02.2024 के अवसर पर सिद्धार्थ दीप, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा द्वारा मेहताब देवी मिश्रीमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीपुरा, बालोतरा में शिविर का आयोजन किया गया।प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थियों को बताया कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2009 को पहली बार मनाया गया था सामाजिक न्याय दिवस की महŸाा को बताते हुए विद्यार्थियों को इसे मनाने के उद्देशों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि युवाओं को सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और लिंग, आयु, नस्ल, जातीयता, धर्म, संस्कृति की बाधाओं से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण में स्वयं का योगदान सुनिश्चित करना है। विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर प्रत्येक विद्यार्थी जो राष्ट्र का भावी कर्णधार है वह यह संकल्प ले कि वह सामाजिक न्याय, समरसता, अवसरों की समानता तथा प्रत्येक संस्कृति की विविधता का आदर करते हुए हर नागरिक के अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इसके साथ-साथ बालविवाह, मृत्युभोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम, साइबर सेफ्टी, विद्यार्थियों के केरियर के बारे में जानकारी देते हुए माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी व साथ ही आगामी 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी जानकारियां अपने परिचित व समाज में साझा करे जिससे उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकें।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला चैधरी ने बताया कि सामाजिक न्याय दिवस सभी को एक समान समझने व बाधाओं को दूर करने के लिए मनाया जाता है व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को कहा कि इसका लाभ लेने के लिए आप अपने माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी देवें जिससे प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!