पोलियों अभियान के तहत नन्ने-मुन्नों ने गटकी ‘दो बूंद जिंदगी की’
समदड़ी:
पोलियों अभियान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित पल्स पोलियों अभियान में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेठन्तरी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लादूनगर ,आंगनवाड़ी केन्द्र लादुनगर ,जेठन्तरी क्षेत्र में नन्ने-मुन्नों को पोलियों की खुराक पिलाई गई पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ प्लस पोलियो की 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई । वहीं बच्चों के अभिभावकों व समाजसेवियों को पोलियों की दवा पिलाने के लिए प्रेरित कर खुराक पिलाने का आह्वान किया एएनएम इकबाल कोर जेठन्तरी , एएनएम निकिता लादुनगर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गोपा देवी ,आशा लीला देवी ,रेशमी देवी ,शायरी देवी , संगीता देवी सहित सभी कर्मचारी आशा ,कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में पोलियों की दवा पिलाई।