विश्व कैंसर दिवस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया
बालोतरा
द एसोसिएसन ऑफ वी क्लब इंडिया डिस्ट्रिक तीन सौ तेईस ई टू के वी क्लब जसोल बालोतरा सचिव श्वेता ने बताया कि गर्ल्स स्कूल में कैंसर दिवस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया जिसमें मुंबई के डॉक्टर हेमंत मेहता ने कैंसर के बारे में तथा उसकी एवरनेस के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओ को जागरूक किया। कोषाध्यक्ष भावना ने और चेयर पर्सन खुशबू ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम में श्वेता सालेचा ने स्वस्थ जीवनशैली के गुर बताते हुए हमें आहार निहार का खयाल रखना होगा और योगा कर निरोगी काया का निर्माण संभव है । छात्राओ ने अपनी जिज्ञासा रखी जिसका डॉक्टर हेमंत ने बहखूबी समाधान किया । छात्राओ को मोटिव करने के लिए पुरस्कार भी दिए अंत में श्वेता सालेचा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। सभी टीचर द्वारा सम्मान पाकर क्लब को नव खिताब से नवाजा गया। क्लब द्वारा डॉक्टर का माला और गिफ्ट दे सम्मान किया गया। टीचर दौलत जीनगर ने डॉक्टर अनिल जिंदल का सम्मान किया। इस मौके पर कार्यक्रम में चार्टर्ड ऋतु जिंदल, अध्यक्ष राखी सुख नानी, उपाध्यक्ष शोभा कोठारी, सचिव श्वेता सालेचा, कोषाध्यक्ष भावना गोगर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेणु चौधरी, चेयरपर्सन खुशबु, मधु, अनीता, संतोष जिंदल, लता बोकड़िया, सावी कांकरिया, नीलम ढेलरिया, निकी ढेलरिया, शिल्पा ढेलरिया,स्कूल स्टाफ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । सभी सदस्यों द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दुर्गेश माथुर के सपने चलो शिखर की और को पूरा करने में एक और सफल कदम बढ़ाया।