विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के पादरु कस्बे में स्थित सरस्वती बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय केनाजी का बेरा पादरु में बुधवार को योगाभ्यास करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न आसनों, सूर्य नमस्कार, दण्ड बैठक आदि का अभ्यास करवाया गया। इस दौरान खेताराम जांगिड़ ने बताया कि योग से हमारे शरीर को ताकत व स्फूर्ति मिलती है। योग तथा व्यायाम से मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है। साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर माणकचंद माली, श्रवण कुमार, कानसिंह राव, लक्ष्मण कुमार, प्रवीण कुमार, विद्या, ममता आदि मौजूद रहे।