श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ (पेढ़ीजी) मंदिर गढ़सिवाना के रजत जयंती सह गणधर प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त पत्रिका आलेखन उत्सव धूमधाम से संपन्न
सिवाना
गढ़सिवाना नगर के सदर बाजार स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ (पेढ़ीज़ी) जैन मंदिर के प्रतिष्ठा की 25 वी वर्षगांठ निमित्त आयोजित होने वाले रजत जयंती सह गणधर प्रतिष्ठा महोत्सव का पत्रिका आलेखन उत्सव दि. 22 जनवरी 2024 , सोमवार को आयोजित हुआ जिसमे नगरजनों ने उत्साह व उमंग पूर्वक भाग लिया। प्रवक्ता मुकेश आर. चौपड़ा ने बताया की महोत्सव के जय जिनेन्द्र के लाभार्थी श्रीमती बदामीदेवी धींगडमलजी टिमरेचा परिवार के निवास स्थान से बाजते गाजते सकल संघ के साथ सदर बाजार , शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए तपागच्छ स्वर्णजयंती भवन पंहुचे ।
पत्रिका आलेखन वाटिका में पंहुचकर सभी ने नयनरम्य अंगरचना से सुशोभित परमात्मा को वंदन करके गुरूवर्या को वंदन किया।
कार्यक्रम स्थल पर प.पु.साध्वी भगवंत ने धर्म सभा को उद्बोधित करते हुए तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला व पत्रिका लेखन उत्कृष्ट भावों के साथ करने हेतु प्रेरित किया। पत्रिका आलेखन वाटिका को आकर्षक रूप से सजाया गया व अद्भुत गंहूली व रंगोली की रचना आकर्षण का केंद्र रही ।
कार्यक्रम में कलाकृति युक्त बाजोट (चौकी) , गोल्डन श्रृंगारित थाल , कटोरी , मोर पिच्ची की पेन , अक्षत युक्त कलश व थाली में सुसज्जित पूजा सामग्री की साज सजावट हर किसी को मोहित कर रही थी। राजशाही अंदाज मे सभी लाभार्थी परिवारों समाजजनों को साफा, तिलक, माला, दुपट्टा धारण कर स्थान ग्रहण करवाया गया व संगीतमय वातावरण में पत्रिका लेखन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सभी ने परमात्मा व देवी देवताओं के नाम की आमंत्रण पत्रिका लिखी । संगीतकार ओम प्रकाश गोयल ने सुंदर संगीत की सुरावलियों के साथ माहोल को प्रभु भक्तिमय बनाया । झणकारमल चौपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सुंदर संचालन मुकेश आर. चौपड़ा ने किया ।
उल्लेखनीय है की रजत जयंती महोत्सव प.पू. आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जिनोत्तम सुरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में 8 फरवरी से प्रारंभ होगा व विविध कार्यक्रमों के साथ 15 फरवरी को महोत्सव की पूर्णाहुति होगी । कार्यक्रम दरम्यान प्रतिदिन शास्त्रीय संगीतमय पक्षाल व अष्ट प्रकारी पूजा , गुरुभगवंत का प्रवचन , विभिन्न पूजा अनुष्ठान , कुमारपाल महाराजा के परिवेश में परमात्मा की आरती , संध्या भक्ति , रात्रि परमात्मा भक्ति आदि कार्यक्रमों के साथ अनुकंपा महोत्सव , मायके की महक बेटियां (बेटी सम्मेलन) , शासन रत्न परिवारों का अभिनंदन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे । ओसवाल संघ द्वारा प्रथम बार बेटी सम्मेलन का आयोजन होने से हजारों बेटियां उत्साह पूर्वक भाग लेगी । महोत्सव दरम्यान नगर में प्रथम बार स्फटिकमय गणधर गौतम स्वामीजी व गणधर सुधर्मा स्वामीजी की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित होगी । महोत्सव में हजारों लोग शामिल होंगे जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।