ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
नमस्कार नेशन/समदड़ी
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे फाटक के पास की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक समदड़ी रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के दौरान चपेट में आया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार रात में एक युवक ट्रेन से समदड़ी स्टेशन पर आया था। सुबह करीब 4:30 बजे बाथरूम करने के लिए जा रहा था। इस दौरान जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रही मालाणी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन गार्ड ने जीआरपी और समदड़ी पुलिस को सूचना दी गई। वहीं समदड़ी पुलिस ने शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान धोरीमन्ना मुडसर गांव निवासी लक्ष्मण उम्र 20 वर्ष पुत्र हरदानराम के रूप में हुई।समदड़ी थानाधिकारी एएसआई चेलाराम के मुताबिक परिजनों ने ट्रेन की चपेट में आने की रिपोर्ट दी है। इस पर मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।