गोगामेडी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद बंद रहे बाजार, रेली निकाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

गोगामेडी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद बंद रहे बाजार, रेली निकाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
Spread the love

रेवदर

श्री राष्ट्रीय करणी सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े हुई फायरिंग में हत्या के बाद सर्व समाज व राजपूत समाज में काफी आक्रोश बना हुआ है। जिले भर में सर्व समाज व राजपूत समाज की ओर से बाजार को बंद रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। इसके बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सोपा गया। सिरोही में सैकड़ो लोग सबसे पहले सरजावाव गेट पर जमा हुए उसके कहीं वक्ताओं ने संबोधित किया व मौन रहकर श्रध्दांजली दी। उसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय ऑफिस पहुंचे। जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज ने बताया कि इस तरह से हुई दिनदहाड़े हत्या एक कायराना हमला है। ऐसे में सरकार को गंगवार जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए। 

 

आर्थिक सहायता, सुरक्षा ओर सरकारी नौकरी देने को लेकर रखी मांगे,

करणी सेना ने ज्ञापन में बताया की सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को आर्थिक सहायता सरकारी नौकरी व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही सुखदेव सिंह गोगामेडी के गन मैन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ओर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर फांसी तथा समस्त माँगो को माना जाए। अगर संघर्ष समिति की माँगो को नहीं माना गया तो प्रदेशव्यापी उग्र आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। 

 

रेवदर में भी रैली निकाल कर हत्यारे की गिरफ्तार व सहायता को लेकर सोपा ज्ञापन, मौन रख कर दी श्रद्धांजलि

उपखंड पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद उपखंड क्षेत्र में राजपूत समाज और 36 कोम के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिसको लेकर रेवदर, मंडार व करोटी में व्यापारियों की ओर से अल सुबह से बाजार को बंद रखा गया। इसके बाद मंडार में व्यापारियों ने रैली निकाल कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। वही रेवदर में सर्व समाज के लोग सबसे पहले राम कुटिया में शामिल हुए व इस तरह की दिनदहाड़े हुई घटना की निंदा की। उसके बाद राम कुटिया मंदिर से सर्व समाज के लोगों ने नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली ओर राज्यपाल के नाम एसडीएम दुदाराम हुड्डा को ज्ञापन सोपकर परिवार को आर्थिक सहायता देने, सरकारी नौकरी व सुरक्षा प्रदान करने सहित अन्य मांगे रखी। वही ज्ञापन सोपने के बाद सर्व समाज के लोगों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

ये रहे ज्ञापन देने के लिए मौजूद लोग

जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज, विरेन्द्र सिंह चौहान, नारायण सिंह बागसीन, तीर्थ गीरी, संत भजनाराम, भवानी सिंह भटाणा, दिलीप सिंह माडाणी, कुलदीप सिंह पालड़ी, गणपतसिंह, विशन सिंह, कैलाशनगर, गणपतसिंह राठोड़, नारायण देवासी, गोपाल माली, उप सरपंच प्रकाश देवासी, राकेश राजपुरोहित, मागुसिह, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह जाखोड़ा, दीपेन्द्रसिंह, पुरण सिंह, भंवर सिंह उतमण, कैलाश राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह, जुजाराम देवासी, अमरसिंह, नारायण सिंह देलदर, छगन घांची, रेवाशकर रावल, देवराज सिंह देवड़ा, कैलाश भाटी, बाबुसिंह, महीपाल सिंह, राजेंद्र सिंह रोड़ा, गोपाल सिंह, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह, केशरसिह, पृथ्वीराज सिंह, प्रवीण सिंह, ईश्वरवसिह, भीमसिंह, नीलेश मालवीया, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, पकंज, हिरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, जीवाराम पुरोहित, मुकेश पुरोहित, जगदीश माली सहित 36 कोम के सैकड़ों लोगों मौजुद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!