संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता बोले : मारपीट कर मार डाला
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। सोमवार को जहर खाने के बाद बेसुध हुई महिला को परिजन बेसुध हालात में हॉस्पिटल लेकर आए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के पांधी का पार गांव की की है। जानकारी मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। मृतका के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं पीहर पक्ष पति, ससुर और काकी ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मारपीट करने और जहर पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच रामसर डीएसपी को सौंपी गई है। मृतका के पिता अनवर खान पुत्र खिदर खान निवासी पांधी का पार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बेटी अमानत की शादी 5 साल पहले निजाम खान पुत्र मीर हसन निवासी पांधी का पार के साथ की थी। एक साल से अमानत के साथ उसका पति निजाम खान, उसका ससुर मीर हसन और उसके काका ससुर हुसैन पुत्र आदम खान दहेज की मांग करने के साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। लोक लाज के चलते अमानत ने किसी को नहीं बताया। पति निजाम खान पिता और काका के बहकावें में आकर आए दिन दहेज के लिए परेशान करने के साथ मारपीट करता था 6 माह पहले उसे घर से निकाल दिया। पंचायत के बाद समाज के लोगों के कहने पर वह वापस ससुराल गई थी।
आरोप : मारपीट कर जहर पिलाया
पीहर पक्ष का आरोप है कि सोमवार को अमानत के पति, ससुर और काकी ससुर ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे जहर खिलाकर मार डाला। पड़ोसियों ने फोन करके बताया। इसके बाद सीधे बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पर अमानत की मौत हो चुकी थी।
डीएसपी कर रहे मामले की जांच
रामसर पुलिस के मुताबिक ससुराल में जहर खाने पर विवाहिता के परिजन रामसर हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूरे मामले की जांच रामसर डीएसपी करेंगे। मृतका की शादी 5 साल पहले हुई थी। इसके 3 साल की बेटी है।