चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर विवाहिता से किया बलात्कार
नमस्कार नेशन/पाली
चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने का झांसा देकर एक महिला को सोजत रोड बुला उससे रेप करने का मामल सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। सोजत रोड एसएचओ ऊर्जाराम ने बताया कि सोजत सिटी थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसने घेवरराम नाम के युवक से चिरंजीवी योजना में बीमा करवाने के लिए संपर्क किया था। इस पर उसने कॉल कर कहा कि सोजतरोड में उसका ऑफिस है। इस पर 9 फरवरी को वह सोजतरोड गई जहां घेवरराम उसे ऑफिस ले जाने के नाम पर एक कार में बिठाकर सियाट रोड स्थिति एक बिल्डिंग में ले गया जहां एक रूम में डरा-धमका कर उससे रेप किया। आरोप है कि किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।